logo

लातेहार SP ने नक्सलियों के गढ़ में जाकर ग्रामीणों को किया मतदान के लिए प्रोत्साहित

voootinhg.jpg

द फॉलोअप डेस्क
आगामी विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर  झारखंड पुलिस राज्य में भय मुक्त और निष्पक्ष चुनाव कराने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में लातेहार SP कुमार गौरव ने नक्सलियों के गढ़ में पहुंचकर ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान SP कुमार गौरव ने अतिनक्सल प्रभावित खामी खास, हरहे, लात, बरखेता, टोंगारी बुथ, करमडीह स्थित हेलीड्रोपिंग पाइंट का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। कुछ साल पहले तक मतदान करने से कतराते थे लोग
अपने निरीक्षण के दौरान SP कुमार गौरव ने ग्रामीणों से मुलाकात की और उन्हें चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। दरअसल, लातेहार जिला कुछ साल पहले तक अति उग्रवाद प्रभावित जिलों में से एक था। यहां भयमुक्त और निर्भीक मतदान कराना प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती थी। यहां नक्सलियों का भय ऐसा होता था कि कई इलाकों में लोग मतदान केंद्र की ओर जाने से भी कतराते थे। लेकिन अब वहां की स्थिति बदल चुकी है।इन बूथों पर रहेगी विशेष नजर
मामले की जानकारी देते हुए SP कुमार गौरव ने बताया कि जिले में लोग भयमुक्त होकर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान करें, इसे लेकर लगातार कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया इस दौरान सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की पूरी व्यवस्था होगी। वहीं, इस दौरान क्रिटिकल बूथ पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी। 

कुमार गौरव ने कहा कि इसे लेकर बूढ़ा पहाड़ के इलाके में भी सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गयी है। SP ने बताया कि पुलिस नक्सलियों के अलावा छोटे-छोटे उग्रवादी संगठन और आपराधिक संगठनों के खिलाफ भी लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।

 
 

Tags - Latehar SP Voting Awareness Assembly Election Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News