द फॉलोअप डेस्क
पूर्वी सिंहभूम के डीसी अनन्य मित्तल के आदेश पर गुरुवार देर रात साकची जेल में औचक छापेमारी की गई। इस दौरान सिटी एसपी कुमार शिवाशीष और एसडीओ शताब्दी मजूमदार समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। छापेमारी के दौरान जेल के सभी वार्डों और कैदियों के सामानों की सघन जांच की गई। इसके अलावा शौचालय और अन्य संभावित ठिकानों को भी बारीकी से खंगाला गया। हालांकि, टीम को कोई भी आपत्तिजनक या प्रतिबंधित सामान नहीं मिला। करीब एक घंटे तक चले इस जांच अभियान में बीडीओ, सीओ, सभी डीएसपी, थाना प्रभारी और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे।