logo

अमन साव के पॉकेट की तलाशी में हजारों रुपये कैश के अलावा क्या-क्या मिला, जानिए

ोसोल21.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
कथित एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर अमन साव के पॉकेट से एक मोबाइल नंबर मिला है। अमन साव ने कागज में एक नाम और उसके बाद दलाल लिख कर मोबाइल नंबर को अपने पॉकेट में रखा हुआ था। उसके पॉकेट में कुछ कैश भी मिला है। पुलिस बरामद मोबाइल नंबर का सत्यापन कर रही है। दरअसल, पुलिस ने अमन साहू की जेब की तलाशी ली तो जेब में एक मोबाइल नंबर मिला है, जबकि हजारों रुपए कैश बरामद किया गया है। 


इधर गैंगस्टर अमन साव के एनकाउंटर के बाद उसके परिजनों ने शव पलामू से लाने से मना कर दिया है। अमन के पिता ने कहा है कि वे लोग पलामू नहीं जाएंगे।  पुलिस ने जिस तरह से अमन साव को मारा है, उसी तरह उनके बेटे के शव लाकर दे। अमन साव की बॉडी का मजिस्ट्रेट की निगरानी में पोस्टमॉर्टम कर लिया गया है। डॉक्टरों की 5 सदस्यीय टीम ने गैंगस्टर के शव का पोस्टमॉर्टम किया। बॉडी को पलामू में ही मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज में रखा गया है। पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही है। 


अमन साव के अंतिम संस्कार और बॉडी लाने को लेकर परिजनों से बात की गई, लेकिन उनकी ओर से कुछ भी साफ नहीं बताया गया। अमन के पिता निरंजन साव ने कहा, 'हमलोग नहीं जाएंगे। पुलिस डेड बॉडी घर लाकर पहुंचाए। पुलिस ने जैसा मारा है उसी तरह बॉडी लाकर दे।' अमन साव पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आना बाकी है। रिपोर्ट आने के बाद ही चीजें स्पष्ट होंगी। अमन साव को कितनी गोली लगी है, इसे लेकर अलग-अलग तरह की बातें हैं। खबरों के मुताबिक अमन साव को तकरीबन 8 गोली लगी है।
 

Tags - अमन साव अमन साव न्यूज गैंगस्टर अमन साव झारखंड अमन साव पलामू में एनकाउंटर Aman Saw Aman Saw News Gangster Aman Saw Jharkhand Aman Saw Encounter in Palamu