logo

Khunti : खूंटी पुलिस ने PLFI के 4 उग्रवादियों को पकड़ा, लेवी वसूल करने पहुंचे थे गुल्लू गांव

KHU.jpg

खूंटीः

राज्य की पुलिस इनदिनों लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है। बीते कुछ दिनों में कई बड़े नक्सलियों को झारखंड पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वहीं कई नक्सली मुख्य धारा में लौटे भी है। खूंटी पुलिस ने पीएलएफआई के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार उग्रवादियों में अनिल हस्सा पूर्ति,स्टेफन सोय, गोपाल वोडेन्दियार और एतवा लोहरा शामिल है। इनके पास से दो देशी कार्बाइन, एक देशी राइफल,चार पीस एसएलआर का गोली, चार पीस आठ एमएम गोल, 10 पीस नाइन एमएम का गोली, 12 पीस मोबाइल, दो बाइक, 62 हजार 800 लेवी का  पैसा, चंदा रशीद  और पर्चा बरामद किया गया है। 

गुप्त सूचना पर कार्रवाई 
एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कि जिले के मुरहू थाना क्षेत्र के  बिंदा एवं गुल्लू गांव के आस-पास प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के कुछ सदस्य लेवी वसूलने के लिये आने वाले हैं। सूचना के आधार पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने छापामारी के दौरान प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। 

एरिया कमाण्डर के कहने पर करते थे लेवी वसूली 
गिरफतार अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में बताया कि पीएलएफआई के एरिया कमाण्डर लाका पाहन के कहने पर लेवी की राशि वसूल किये हैं। एसपी ने बताया कि स्टेफन सोय के खिलाफ छह और अनिल हस्सा पूर्ति के खिलाफ सात मामले पूर्व से दर्ज है।