द फॉलोअप डेस्क
झारखंड की राजधानी रांची में प्रसिद्ध खादी, हस्तशिल्प एवं सरस मेला का आयोजन किया जाने वाला है। राज्य के प्रसिद्ध मेले का आयोजन मोरहाबादी मैदान में 20 दिसंबर से 6 जनवरी तक होगा। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 20 दिसंबर को करेंगे। इस दौरान सीएम के साथ उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। बता दें कि झारखंड राज्य खादी बोर्ड मेले की तैयारियों में जुट गया है। मेले में दिखेगी हस्तकला और हस्तशिल्प की कारीगरी
इसकी जानकारी देते हुए खादी बोर्ड की CEO सुमन पाठक ने कहा कि इस मेले में पूरे देश भर के तकरीबन 400 से 500 स्टॉल लगाये जायेंगे। साथ ही सुमन ने बताया कि रांची के मोरहाबादी में लगने वाले इस मेले में लोगों को अलग-अलग राज्यों की हस्तकला और हस्तशिल्प की कारीगरी देखने को मिलेगी। इसके अलावा मेले में फूड स्टॉल और बच्चों के मनोरंजन की भी व्यवस्था रहेगी। हर दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। बता दें कि मेले में बुकिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाये जा रहे हैं।कब तक लिये जाएंगे आवेदन
CEO सुमन पाठक ने बताया कि अब तक मेले में लगाए जाने के लिए करीब 300 स्टॉल की बुकिंग के आवेदन आ चुके हैं। वहीं, इसके लिए 8 दिसंबर तक ही आवेदन लिए जाएंगे। बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा स्टॉल झारखंड के हस्तशिल्प और खादी के लगाये जायेंगे।