logo

केदार हाजरा झामुमो में होंगे शामिल, पहुंचे मुख्यमंत्री आवास

पोरीो.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड में चुनाव की घोषणा होते ही नेताओं का पाला बदलने का दौर जारी है। इसी बीच भाजपा को एक और झटका लगने जा रहा है। दरअसल जमुआ सीट से तीन बार विधायक रहे केदार हाजरा अब पाला बदलने जा रहे हैं। वह जल्द ही झामुमो में शामिल होने वाले है। वह मुख्यमंत्री आवास पहुंच गये हैं। दरअसल हाल ही में कांग्रेस नेत्री मंजू कुमारी कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुई हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा इस बार जमुआ से मंजू कुमारी को उम्मीदवार बना सकती है। इसलिए केदार हाजरा ने पाला बदलने का निर्णय लिया है। बता दें कि केदार हाजरा ने साल 2019 के चुनाव में कांग्रेस की मंजू कुमारी को 18 हजार से अधिक वोटों से हराया था। 


 

Tags - Kedar Hazra BJP Kedar Hazra will join JMM Jamua seat Manju Kumari