द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के लातेहार में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने मृतक के शव के साथ लातेहार सदर अस्पंताल के पास स्थित एनएच-75 को जाम कर दिया। घटना को लेकर परिजनों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन द्वारा उन्हें किसी तरह का सहयोग नहीं दिया जा रहा है।
बता दें कि प्रदर्शनकारी सड़क जाम कर बैठे हैं और जिले के वरीय अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही परिजनों की मांग है कि निर्माण कार्य में लगी कंपनी पर भी कार्रवाई की जाए। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार 13 दिसंबर को 24 वर्षीय जीतेंद्र कुमार गुप्ताी कॉलेज से अपने घर गांव शीशी वापस लौट रहा था। तभी थर्ड रेल लाइन निर्माण कार्य में लगे एक वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। इसके बाद 14 दिसंबर को मृतक के परिजनों ने युवक के शव के साथ सड़क जाम कर दिया है।