द फॉलोअप डेस्क
पलामू में सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं 2 अन्य गंभीर रूप में घायल हो गए। घटना हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला-छतरपुर मुख्य सड़क पर ऊपरी कला गांव के पास सुबह करीब 8:30 बजे हुआ। हादसे में 17 साल के आदिल और बिट्टू कुमार की मौक पर ही मौत हो गई। ये दोनों छतरपुर की ओर जा रहे थे। उसी समय विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बाइक से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। दूसरी बाइक पर सवार दीपक कुमार (22) और रानी कुमारी (23) गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना में घयल दीपक और रानी को इलाज के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया। वहीं घटना से गुस्साए ग्रामीणों और मृतकों के परिजनों ने सड़क जाम कर दिया है। हुसैनाबाद पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।