द फॉलोअप डेस्क
झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) की नव नियुक्त मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी कंचन सिंह ने राज्य कार्यालय में राज्य स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा सह योजना बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक के दौरान उन्होंने सभी डोमेन और परियोजना प्रमुखों को निर्देश दिया कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर ग्रामीण समुदाय तक पहुंचे। इसके लिए सुनिश्चित प्रयास किए जाएं।इस बैठक में जेएसएलपीएस द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही आगामी कार्ययोजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। कंचन सिंह ने महिला स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाने, आजीविका संवर्धन, कौशल विकास और वित्तीय समावेशन को अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जेएसएलपीएस का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समुदायों को आत्मनिर्भर बनाना है। इसके लिए हर स्तर पर समर्पित प्रयास की आवश्यकता है।
वहीं, बैठक में राज्य सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों जैसे 'फूलो झानो आशीर्वाद अभियान' और 'पलाश' की प्रगति पर विशेष ध्यान दिया गया। इस दौरान कंचन सिंह ने ‘पलाश’ ब्रांड के तहत ग्रामीण महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को बड़े बाजारों तक पहुंचाने के प्रयासों को तेज करने के निर्देश दिए।