logo

JUT के प्रतिनिधिमंडल ने विवि के प्रभारी कुलसचिव से की मुलाकात, इन समस्याओं से कराया अवगत

ूपीिीूुबीबप54.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (JUT) के तकनीकी छात्र संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव निशांत कुमार से मुलाकात की। इस वक्त उनके साथ curriculum डायरेक्टर स्नेह भी उपस्थित थे। इस दौरान छात्र संघ ने विश्वविद्यालय में चल रही परीक्षा संबंधी समस्याओं और लंबित परिणामों के बारे में कुलसचिव को अवगत कराया। 

इन समस्याओं से कराया प्रभारी कुलसचिव को अवगत
1. बीटेक 6th सेमेस्टर परीक्षा: छात्र संघ ने बताया कि अगस्त महीने में बीटेक 6th सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की गई थी। लेकिन अब तक उसका परिणाम जारी नहीं किया गया है। इसके साथ ही हाल ही में 7th सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित की गई है। इससे छात्रों में निराशा और भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

2. MBA परीक्षा परिणाम: छात्र संघ ने यह भी जानकारी दी कि MBA की परीक्षा को तीन महीने हो चुके हैं। लेकिन अब तक उसका परिणाम भी घोषित नहीं किया गया है। इससे छात्रों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।3. रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया: अभिषेक बनर्जी ने विश्वविद्यालय की रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय द्वारा रिजल्ट जारी करने से पहले एक "प्रोविजनल रिजल्ट" भेजा जाता है, जो रिजल्ट जैसा ही दिखता है। लेकिन इसमें अधिकारियों के हस्ताक्षर नहीं होते। यह रिजल्ट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित नहीं किया जाता। बल्कि कॉलेज को ईमेल के जरिए भेजा जाता है। इसके कारण कुछ स्टाफ सदस्य छात्रों को रिजल्ट में पास करवा देने के नाम पर धोखाधड़ी करते हैं, जिससे घूसखोरी की समस्या उत्पन्न हो रही है।

जल्द समाधान करने का दिया आश्वासन
वहीं, मामले के बारे में जानकारी मिलने पर कुलसचिव और curriculum डायरेक्टर ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और छात्रों को जल्द से जल्द समाधान प्रदान करने का आश्वासन दिया। कुलसचिव ने कहा कि वे एक से दो दिन के भीतर परीक्षा नियंत्रक से मिलकर इन सभी मुद्दों को संज्ञान में लेंगे। इसके साथ ही मामले का शीघ्र समाधान करने का प्रयास करेंगे।

Tags - JUT Delegation Registrar In-charge Education News Jharkhand News Latest News Breaking News