logo

राहे प्रखंड में स्वास्थ्य भवन निर्माण के लिए JLKM नेता देवेंद्र नाथ महतो ने DC से मिलकर सौंपा ज्ञापन 

devendra3.jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांची 

झारखंड राज्य के राहे प्रखंड में 25 वर्षों बाद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन की सुविधा नहीं मिलने पर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो ने रांची उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। मुलाकात में देवेंद्र ने डीसी को बताया कि राहे प्रखंड के 65,000 से अधिक जनसंख्या को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है क्योंकि वर्तमान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन जर्जर स्थिति में है।

देवेंद्र ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड ने स्वास्थ्य भवन के निर्माण के लिए टेंडर फाइनल कर कार्य आवंटित किया था लेकिन विभाग के उदासीन रवैये के कारण पिछले 6 महीनों से निर्माण कार्य भूमि की उपलब्धता के कारण नहीं शुरू हो पाया है। 

देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि उपायुक्त के कार्यालय से 19 अक्टूबर 2024 को पत्र संख्या 3474 के माध्यम से भूमि आवंटन से मना कर दिया गया था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 फरवरी 2025 को भूमि आवंटन के लिए अधियाचना की गई है। देवेंद्र ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि शीघ्रता से भूमि उपलब्ध कराकर निर्माण कार्य शुरू किया जाए ताकि राहे प्रखंड के गरीब किसान और मजदूर वर्ग को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। उपायुक्त ने महतो की बातों को गंभीरता से लिया और मौके पर सीओ को कॉल कर एक सप्ताह के अंदर भूमि उपलब्ध कराने का आदेश दिया। इस निर्णय से क्षेत्र के निवासियों में उम्मीद जगी है कि जल्द ही स्वास्थ्य भवन का निर्माण शुरू होगा और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।

Tags - jlkm leader devendra nath mahto dc ranchi devendra nath mahto jharkhand news rahe block health department ranchi news