logo

JSSC PGT का रिजल्ट जारी, CM चंपाई ने अभ्यर्थियों को दी बधाई 

champai_on_chair5.jpg

द फॉलोअप डेस्क
आखिरकार 1 मार्च को JSSC PGT का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा में कुल 259 अभ्यार्थियों को सफल घोषित किया गया है। वहीं 27 अभ्यार्थियों का रिजल्ट रोक दिया गया। बता दें कि लंबे समय से अभ्यार्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। उनकी ओर से लगातार आंदोलन किया जा रहा था। आखिरकार आयोग द्वारा रिजल्ट जारी कर दिया गया है। सीएम चंपाई ने इसे लेकर अभ्याथियों को ट्वीट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

 

अगली पीढ़ी को शिक्षित बनाने में आप लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका- सीएम

सीएम ने ट्वीट कर लिखा है कि अपनी लगन एवं कड़ी मेहनत से स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (JSSC PGT) में उत्तीर्ण हुए सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं। झारखंड की अगली पीढ़ी को शिक्षित बनाने में आप लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। आइये, साथ मिलकर बेहतर झारखंड बनाते हैं।

रसायन शास्त्र में  218 अभ्यर्थी हुए सफल

कुल 259 अभ्यर्थियों में रसायन शास्त्र (सीधी भर्ती-नियमित रिक्ति) में कुल 218 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। इसमें अनारक्षित वर्ग के 85 अभ्यर्थी पास हुए हैं, जबकि अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के 59, अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के 22, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-1) के 18, पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-2) के 5 एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कुल 29 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की है।