logo

JSSC के अधिकारियों को मिल रही है जान से मारने की धमकी, थाने में मामला दर्ज 

jssc141.jpg

द फॉलोअप डेस्क
JSSC - CGL परीक्षा एक बार फिर चर्चा में है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए रिजल्ट प्रकाशित करने के बाद छात्र अब परीक्षाफल रद्द करने और पूरे मामले की सीबीआई से जांच करने की मांग कर रहे हैं। इस बीच JSSC के सचिव सुधीर गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेंस करके सफाई देते हुए कहा कि CGL की परीक्षा बिलकुल बेदाग़ हुई है। इसमें अब तक कहीं से भी कोई अनियमितता की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने इस मामले की CID जांच के आदेश दे दिये हैं।  

JSSC ऑफिस को भेजा गया धमकी भरा मेल 

मीडिया से बात करते हुए सुधीर गुप्ता ने बताया कि आयोग के ऑफिशियल मेल पर अधिकारियों को जान से मारने की बात कही गई है। सुधीर गुप्ता ने आगे बताया कि लिखने वाले के अनुसार उनके किसी परिचित का इस परीक्षा में चयन नहीं हुआ है इसलिए ये धमकी भरा मेल भेजा गया है। पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है और मामला भी दर्ज कर लिया गया है। 

मुख्यमंत्री ने CID जांच का दिया है निर्देश 

आपको बता दें कि JSSC - CGL परीक्षा में धांधली का मामला विधानसभा के विशेष सत्र में धनवार के विधायक बाबूलाल मरांडी और डुमरी के विधायक जय राम कुमार महतो ने उठाया था। उसके बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुरे मामले की जांच CID से कराने का निर्देश दिया है। 

छात्र करने वाले हैं प्रदर्शन 
इधर JLKM के नेता देवेंद्र नाथ महतो ने रांची में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि 15 दिसंबर को राज्यभर से छात्र रांची में जमा होंगे और 16 दिसंबर से JSSC कार्यालय में होने वाले छात्रों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान प्रदर्शन करेंगे। छात्रों के होने वाले प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। पूरे इलाके की बैरिकेडिंग की गयी है।


 

Tags - JSSC Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live