द फॉलोअप डेस्क
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने सीजीएल परीक्षा में पेपर लीक के मामले में शिकायतकर्ताओं को आखिरी मौका दिया है। उन्हें आज तक साक्ष्य जमा करने होंगे, नहीं तो आयोग अपने स्तर पर निर्णय लेगा। इसकी जानकारी जेएसएससी के सचिव सुधीर कुमार गुप्ता ने एक पत्र जारी कर दी है। इसमें शिकायतकर्ताओं को परीक्षा में हुई गड़बड़ी से जुड़ी शिकायतों के साक्ष्य और स्त्रोत शपथ पत्र देने का एक अंतिम अवसर दिया गया है। नोटिस में सचिव ने कहा है कि अगर शिकायतकर्ता निर्धारित समय पर साक्ष्य लेकर उपस्थित नहीं होते हैं, तो समिति उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर निर्णय ले लेगी।