द फॉलोअप डेस्क
झारखंड लोक सेवा आयोग की ग्यारवीं से तेरहवीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट निकलने की उम्मीद अब बन रही है। जेपीएससी ने परीक्षाफल प्रकाशन को लेकर तैयारी तेज कर दी है। जेपीएससीस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मई के प्रथम सप्ताह तक मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी हो सकता है। रिजल्ट के प्रकाशन का काम अंतिम चरण में है। जेपीएससी के परीक्षा नियंत्रक के छुट्टी पर रहने की वजह से कुछ विलंब हो रहा है। उनके छुट्टी से लौटने के साथ मई के प्रथम सप्ताह में रिजल्ट को प्रकाशित किया जा सकता है।
22 से 24 जून 2024 तक रांची के विभिन्न केंद्रों पर हुई थी परीक्षा
यहां मालूम हो कि 11 वीं से 13 वीं जेपीएससी के पीटी का रिजल्ट 22 अप्रैल 2025 को जारी कर दिया गया था। उसके बाद रांची के विभिन्न केंद्रों पर 22 से 24 जून 2025 तक मुख्य परीक्षा हुई थी। इस परीक्षा में पीटी में उत्तीर्ण 7011 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। मुख्य परीक्षा के रिजल्ट के बाद साक्षात्कार के माध्यम से कुल 342 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। यहां मालूम हो कि मुख्य परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित नहीं होने के कारण छात्र गुस्से में हैं। परीक्षाफल के प्रकाशन को लेकर छात्रों का आंदोलन जारी है।पहले जेपीएससी के अध्यक्ष नहीं रहने से परीक्षाफल प्रकाशन में विलंब हुआ। अब जेपीएससी को नया अध्यक्ष मिल गया है। उसके बाद भी परीक्षाफल प्रकाशन में हो रही देरी से छात्रों में असंतोष और गुस्सा भड़क रहा है।