logo

लोबिन हेंब्रम की अन्याय यात्रा में भिड़े JMM कार्यकर्ता, भोगनाडीह में धारा 144 लागू

lobin_2.jpg

द फॉलोअप डेस्क
JMM के बागी नेता लोबिन हेंब्रम साहिबंगज में अन्याय यात्रा करने पहुंचे। इस दौरान JMM कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार अन्याय यात्रा में शामिल होने के लिए बरहेट से भी JMM कार्यकर्ता पहुंचे थे। बरहेट के कार्यकर्ता द्वारा लगातार लोबिन हेंब्रम मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। इस दौरान दोनों ओर से जमकर नारेबाजी हुई। जिसके बाद कार्यकर्ता आपस में उलझ गए।  इस कारण थोड़े ही समय में लोबिन हेंब्रम अपनी यात्रा को बंद करना पड़ा। वहीं स्थिति गंभीर देखते हुए भोगनाडीह इलाके में धारा 144 लागू की गई है। पुलिस द्वारा स्थिति कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है। 

लगातार सदन के अंदर और बाहर अपनी ही सरकार के खिलाफ आवाज उठाते रहे

गौरतलब है कि लोबिन हेम्ब्रम लगातार सदन के अंदर और बाहर अपनी ही सरकार के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं। हेमंत सोरेन की सरकार के दौरान कई बार उन्होंने तल्ख टिप्पणी भी की थी। 2019 में जनता से जो वादें कर हेमंत सरकार सत्ता में आई थी उसे पूरा नहीं करने, जल जंगल जमीन की लूट, भ्र्ष्टाचार जैसे मुद्दे को लोबिन हेंब्रम लगातार उठाते रहे हैं।