logo

JMM के मेनिफेस्टो में महिलाओं को 8000 रुपया प्रतिमाह देने का वादा था, दिया जा रहा 1000 रुपया : प्रतुल शाहदेव 

PRATUL_SHAHDE2.jpg

रांची 

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा रक्षाबंधन के दिन सांकेतिक रूप से महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना की पहली किस्त की 1000 रुपये की राशि देने की घोषणा को नौटंकी करार दिया। प्रतुल ने कहा कि वस्तुतः रक्षाबंधन के दिन हेमंत सोरेन अपनी सरकार की रक्षा के लिए यह ड्रामेबाजी कर रहे हैं। प्रतुल ने कहा कि मुख्यमंत्री को स्पष्ट करना चाहिए कि उनकी सरकार ने तो गरीब महिलाओं को 8000 महीना देने का वादा अपने निश्चय पत्र में किया था, उसका क्या हुआ? 2000 रुपया प्रतिमाह चूल्हा खर्चे में और 6000 रुपया गरीब परिवारों को देने का साफ जिक्र है निश्चिय पत्र में। प्रतुल ने कहा अब चुनाव को देखकर मात्र 1000 रुपया प्रति माह का झुनझुना थमाने की तैयारी हो रही है।

प्रतुल ने कहा कि इस सरकार के पौने पांच वर्षों के कार्यकाल में लगभग 7000 बलात्कार की घटनाएं हुई। एक आदिम जनजाति की बेटी के टुकड़े कर दिए गए तो दुमका में एक बेटी को जिंदा पेट्रोल छिड़क कर जला दिया गया। बरहेट में एक नाबालिग आदिवासी बेटी को बलात्कार के बाद फांसी पर लटका कर हत्या कर दी गई। सैकड़ों सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं हुई। इन सारे बलात्कार के जघन्य मामलों पर सरकार असंवेदनशील क्यों रही। सरकार को श्वेत पत्र जारी करके बताना चाहिए कि कितने मामलों में उन्होंने फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए बलात्कारियों को सजा दिलाई और कितने मामलों में अभी भी चार्जशीट भी नहीं हुआ। प्रतुल ने कहा यह श्वेत पत्र सरकार कभी जारी नहीं करेगी क्योंकि इस से सरकार की कलई खुल जाएगी।


 

Tags - Pratul ShahdevbjpJharkhand News