द फॉलोअप डेस्कः
आज मुख्यमंत्री आवास में इंडिया गठबंधन के सीट शेयरिंग को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। जिसमें सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय किया गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि अभी जो पहले चरण में ये बाते तय हुई है कि राज्य के 70 सीटों पर इंडिया गठबंधन के जेएमएम, कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव लड़ेगे। और जो बचे विधानसभा सीट है उसमें हमारे सहयोगी चुनाव लड़ेंगे। सीएम की घोषणा के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि जेएमएम और कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगा वहीं राजद वाम दल बाकी के बचे 11 सीटों पर अपने प्रत्याशी देगा। आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आपको मालूम है कि झारखंड में विधानसभा चुनाव होने है। सभी गठबंधन अपने अपने ताल ठोक रहे हैं। चुनावी मैदान में जाने से पहले कौन कहां कैसे चुनाव लड़ेगा इसपर आपकी जिज्ञासा बनी रहती है। हम इंडिया गठबंधने के लोग इस चुनाव को काफी गंभीरता से लेते हुए, हर एक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इस चुनाव में जाने का निर्णय लिया है। गठबंधन के साथ चुनाव मैदान में जाने का निर्णय लिया है। इस संदर्भ में हम इंडिया गठबंधन 81 सीट पर जेएमएम, कांग्रेस और राजद दलों के साथ। इस गठबंधन में एक सहयोगी शामिल हो रहे हैं। लेफ्ट पार्टी की भी अब भूमिका होगी। और इस चरण में ये बाते तय हुई है कि राज्य के 70 सीटों पर इंडिया गठबंधन के जेएमएम कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे और जो बचे सीट हैं उसमें हमारे हमारे सहयोगी दल चुनाव लड़ेगे। यह कुछ दिनों में यह भी तय कर लिया जाएगा कि कौन किस जगह से चुनाव लड़ेगा।