logo

पैसों के लालच में मामा ने भांजी को पहुंचाया 3 करोड़ का नुकसान, आधार, पैन कार्ड लेकर की जालसाजी 

mama1.jpg

 द फॉलोअप डेस्क 

आज कल लोग ठगी के मामले में अपनों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। ताजा मामला बिहार से सामने आया है। बिहार के मुजफ्फरपुर में एक मामा ने अपनी ही भांजी से करोड़ों रुपए की ठगी की है। इस घटना कीजानकारी मिलते ही, पीड़ित भांजी ने साइबर थाने में मामा के खिलाफ लिखित  शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित भांजी श्वेता मुजफ्फरपुर के बेनीबाद की निवासी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।। आरोपी मामा अजय कुमार चौधरी दरभंगा डढार गोविंदपुर गांव का निवासी है।
क्या है पूरा मामला 
पूरा मामला इस तरह है कि श्वेता बेनीबाद में ग्रामीण चौक पर एक छोटा कॉस्मेटिक दुकान चलाती है। उसी दुकान के नाम पर उसके रिश्ते के मामा अजय ने जीएसटी निबंधन कराया और उसके जीएसटी नंबर पर करोड़ों रुपये के अवैध कारोबार कर लिया। मामा ने उसे झांसा देते हुए कहा कि जीएसटी ले लोगी तो लोन आसानी से मिल जाएगा और व्यवसाय बढ़ाने में काफी सहूलियत होगी। श्वेता से आधार, पैन और फोटो लेकर मामा ने उसकी दुकान के नाम पर जीएसटी नंबर ले लिया और अवैध कारोबार करने लगा।
पैसे के लालच में भांजी को फंसाया  
इसके बाद जब जीएसटी के तीन करोड़ वसूली के लिए जीएसटी के अधिकारी श्वेता झा के घर पर पहुंचे तो उसके तो होश ही उड़ गए। जीएसटी अधिकारी ने उसे बकाया जमा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई के बारे में बताया। इसके बाद श्वेता ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी। उसने अपने रिश्ते के मामा अजय चौधरी की धोखाधड़ी को लेकर साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामले में उसने पुलिस को बताया कि कॉस्मेटिक दुकान चलाने के दौरान अजय ने कहा कि अगर जीएसटी नंबर ले लोगी तो बड़ा फायदा होगा।

Tags - BIHARBIHARNEWSMAMABHANJIFRAUDCRIMEPOSTCRIMENEWS