द फॉलोअप डेस्क
झारखंड में कांग्रेस विधायक दल का नेता कौन होगा इस पर कई दिनों से चल रहा सस्पेंस ख़त्म हो गया है। पार्टी ने पॉड़ैयाहट के विधायक प्रदीप यादव के नाम पर मुहर लगा दी है। उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। बाक़ायदा इसकी सूचना विधानसभा अध्यक्ष को दे दी गई है। ख़ुद प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो से मुलाक़ात करने के बाद बंद लिफ़ाफ़े में प्रदीप यादव का नाम दे दिया है। इसके साथ ही उप नेता भी चुन लिया गया है। खिजरी के विधायक राजेश कच्छप को कांग्रेस विधायक दल का उपनेता बनाया गया है। देर शाम अधिकारिक घोषणा हो सकती है।