logo

विधानसभा में बोले जयराम, केंद्र सरकार 1.36 लाख बकाया वापस लौटाये

रदब1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
राज्यपाल के अभिभाषण पर जयराम महतो को सबसे आखिर में एक मिनट बोलने का मौका मिला। जयराम महतो ने कहा कि केंद्र सरकार से झारखंड का बकाया एक लाख 36 हजार करोड़ मिलना चाहिए लेकिन क्या राज्य के बैंकों ने दूसरे राज्यों को पैसे दिए हैं। झारखंड के बैंकों के पैसे झारखंड में लोन के रुप में दिए जाए। जयराम महतो ने मांग की झारखंड आंदोलनकारियों के आश्रितों को पांच प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की मांग की। उद्योगों की खाली रहने वाली जमीन रैयतों को वापस किए जाने की मांग की ।

Tags - जयराम जयराम महतो जयराम महतो न्यूज जयराम महतो झारखंड Jairam Jairam Mahato Jairam Mahato News Jairam Mahato Jharkhand