logo

लातेहार : जंगल में गूंजी शहनाई, JJMP उग्रवादियों ने कराई प्रेमी जोड़े की शादी

jjmp.jpg

लातेहारः
लातेहार में एक प्रेमी युगल की जाति अलग-अलग थी तो परिवार वाले शादी के लिए नहीं मान रहे थे। इसके बाद प्रेमी जोड़े ने नक्सली संगठन जेजेएमपी से आग्रह किया कि वह उनकी शादी करा दें। इसके बाद नक्सली संगठन ने कपल की शादी करा दी। शादी रीति-रिवाज से कराई गई है। पुरोहित ने ग्रामीणों की मौजूदगी में शादी कराई है। JJMP के सब जोनल कमांडर मिथुन लोहरा व एरिया कमांडर शिवा भी शादी में मौजूद थे। 


क्या है मामला 
मामला सदर थाना क्षेत्र की पेशरार पंचायत के बतातकला गांव का है।  रविवार शाम उग्रवादियों ने कपल की शादी करायी। शादी हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हुई। जानकारी के मुताबिक युवक आकाश लोहरा का प्रेम प्रसंग पिछले डेढ़ साल से हुटार गांव की रहने वाली सुकांति कुमारी के साथ चल रहा था। दोनों अलग जाति के थे। इस कारण दोनों के परिवार शादी से साफ इंकार कर रहे थे। 


प्रेमी युगल शादी से खुश  
प्रेमी युगल ने जेजेएमपी संगठन के उग्रवादियों यह बात बताई तो उग्रवादियों ने दोनों की शादी कराने का फैसला लिया। ग्रामीण महिलाओं ने शादी की सभी रस्मों को पूरा किया। सब लोग इस शादी से काफी खुश थे। प्रेमी युगल भी इस शादी के बाद खुश हैं।