logo

धनबाद की हार्डकोक फैक्ट्री में मजदूर की दर्दनाक मौत, भारी मात्रा में कोयला गिर जाने से हुआ हादसा

DHN.jpg

धनबाद
राजगंज थाना क्षेत्र के धावाचिता  हीरक रोड स्थित सालदहा-दलदली के बीच सीताराम हार्डकोक भट्ठा में कार्य के दौरान कोयला पीसने का काम कर रहे एक सहायक मिस्त्री की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक गिरिडीह जिला के खुखरा थाना क्षेत्र के मंदनाडीह गांव निवासी मानिक बेसरा है। बताया गया है कि कोयला के ढेर में दबने से मौत हुई है। मानिक इस हार्डकोक फैक्ट्री में पिछले 25 वर्षों से काम करता था। रविवार को भारी भरकम मशीन के उपर वह चढ़ा था। कोयला पीसने के दौरान अचानक प्लेट फंस गया। अचानक प्लेट हट गया और वह करीब बीस-पच्चीस फीट नीचे जा गिरा। इसके बाद उसके उपर भारी मात्रा में कोयला गिर पड़ा। जिससे मौत हो गयी। सूचना पाकर स्थानीय थानेदार अलीशा कुमारी सदल बल पहूंच कर जांच में जुट गयी हैं। वहीं कई दलों के नेता पहूंच कर आंदोलन कर रहे हैं। 


मृतक के परिजन को बीस लाख रूपए मुआवजा की मांग की जा रही है। परीजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक घर में इकलौता कमाऊ सदस्य था। फैक्ट्री के बाहर भारी संख्या में लोग जुट गए हैं। हो हल्ला हंगामा चल रहा है। स्थानीय पुलिस स्थिति पर नियंत्रण रखे हुए है। सभी का आरोप है कि फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों के हिसाब से काम नहीं किया जा रहा था। मजदूरों को ना तो हेलमेट और ना ही जूता मुहैया कराया गया था। मशीन भी काफी पुराने हैं।


 

Tags - Laborer  dies Dhanbad hard coke factory Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest