logo

राजकीय महोत्सव बनने की और अग्रसर है बाबा खोंहर नाथ महोत्सव : मंत्री मिथिलेश

MANDIR4.jpg

गढ़वा 
गढ़वा प्रखंड के गिजना गांव स्थित प्राचीन बाबा खोंहर नाथ महादेव मंदिर परिसर में आगामी 8 अक्टूबर को खोंहर महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। झारखंड सरकार के पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से आयोजित इस महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर की सुप्रसिद्ध गायिका कल्पना सहित कई अन्य प्रसिद्ध कलाकारों की टीम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी। इस दौरान गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर मंदिर परिसर में भगवान परशुराम की भव्य प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे।


जानकारी देते हुए मंत्री  ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम में पूजा अर्चना, भगवान परशुराम की प्रतिमा का अनावरण के बाद प्रसाद वितरण एवं भंडारा तत्पश्चात राष्ट्रीय स्तर की गायिका कल्पना पटवारी सहित अन्य प्रसिद्ध कलाकारों की टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजकीय मानभूम छउ नृत्य कला केंद्र सिल्ली रांची के कलाकार मानभूम छउ नृत्य, सुबोध प्रमाणिक एवं टीम रांची द्वारा पाईका  नृत्य, सुखराम पाहन एवं टीम खूंटी द्वारा मुंडारी लोकगीत, नृत्य,की प्रस्तुति की जाएगी। मंत्री  ठाकुर ने बताया कि बाबा खोंहर नाथ महादेव मंदिर पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड की सूची में शामिल है। खोंहर महोत्सव राजकीय महोत्सव बनने की ओर अग्रसर है। यह कार्य प्रक्रियाधीन है। शीघ्र ही मान्यता प्रदान कर दी जाएगी।


 

Tags - Baba Khohar Nath Festival Mithilesh THAKUR Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand