logo

अच्छी खबर : झिरीवासियों को मिलेगी राहत, हर दिन 300 टन कचरे का होगा निष्पादन

1193.jpg

द फॉलोअप डेस्क

राजधानी के झिरीवासियों के लिए राहत की खबर है। अब झिरी में कचरे के पहाड़ से मुक्ति मिलेगी। क्योंकि, वहां डंप कचरे से बायो गैस बनाने के लिए केंद्रीय प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने दो प्लांट लगाने की स्वीकृति दे दी है। बताते चलें कि पहले फेज में प्रतिदिन 150 टन कचरा निष्पादन के लिए एक प्लांट का काम जारी हैरांची के सांसद संजय सेठ की पहल पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक साल पहले इस योजना की स्वीकृति दी थी। वहीं, अब सांसद संजय सेठ ने फिर मंत्री से बात की। न्यूनतम 300 टन का प्लांट बनाने का आग्रह कियाजिसके बाद मंत्री ने 150 टन के दो प्लांट को लगाने की स्वीकृति दे दी है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों प्लांट की लागत करीब 20 करोड़ रुपए आएगी। दोनों प्लांट के बन जाने से प्रतिदिन 300 टन कचरे का निष्पादन किया जा सकेगा। मालूम हो कि अभी प्रतिदिन लगभग 500 टन कचरा शहर में निकलता है। लेकिन इसका निष्पादन नहीं होता। जिसके कारण झिरी में डंप होते-होते यहां कचरे का पहाड़ बन गया है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT