द फॉलोअप डेस्क
रांची के पुंदाग ओपी क्षेत्र अंतर्गत सेल सिटी में सोमवार को एक खड़ी कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। हालांकि, इस हादसे में किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार सेल सिटी परिसर में पार्क थी, जब उसमें अचानक आग लग गई। आग की लपटें देख आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सेल सिटी में तैनात हाउस गार्डों ने तत्परता दिखाते हुए पाइप को पानी की टंकी से जोड़कर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेज थी कि कार को बचाया नहीं जा सका और वह पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को दी गई है, जो मामले की जांच में जुटे हैं।