logo

बीआईटी सिंदरी में सीनियर-जूनियर छात्रों के बीच हिंसक झड़प, आधा दर्जन से ज्यादा घायल

SINDRI1.jpg

द फॉलोअप डेस्क
धनबाद स्थित बीआईटी सिंदरी में सोमवार देर रात सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच गंभीर तनाव और हिंसा की स्थिति उत्पन्न हो गई। थर्ड ईयर और फर्स्ट ईयर छात्रों के बीच विवाद के चलते यह झड़प हुई, जिसमें आधा दर्जन से अधिक जूनियर छात्र घायल हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद बढ़ने पर सीनियर छात्रों ने हॉकी स्टिक, लाठियों और ईंट-पत्थरों के साथ जूनियर छात्रों के हॉस्टल पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने न केवल छात्रों की पिटाई की, बल्कि उनके मोबाइल, लैपटॉप और अन्य सामानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

घटना के दौरान कई छात्र डर के मारे अपने कमरों में छिप गए, लेकिन हमलावर दरवाजे तोड़ने पर आमादा थे। कुछ छात्र तो जान बचाने के लिए कॉलेज परिसर के समीप जंगलों की ओर भागे, जबकि कई ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अपने घर लौटने का फैसला किया। घायल छात्रों में से एक ने बताया कि हमला इतनी तेजी से हुआ कि उन्हें कुछ समझने या प्रतिक्रिया देने का मौका ही नहीं मिला। जानकारी के अनुसार, हिंसा तीन अलग-अलग चरणों में हुई और देर रात तक कॉलेज कैंपस में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। इस हिंसा के बाद कुछ छात्रों के परिजन जब कॉलेज पहुंचे तो उपद्रवियों ने उनके वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और कॉलेज प्रशासन से भी रिपोर्ट मांगी गई है। छात्रों और अभिभावकों में घटना को लेकर काफी आक्रोश और चिंता देखी जा रही है।