logo

बिहार में प्रॉपर्टी के लिए बेटे ने पिता की गला काटकर की हत्या 

crime55.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार के भोजपुर जिले के आरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मोतीटोला गांव में एक बेटे ने संपत्ति के विवाद में अपने ही पिता की गला काटकर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। मृतक की पहचान मोतीटोला गांव निवासी 50 वर्षीय सत्येंद्र सिंह उर्फ जयप्रकाश सिंह के रूप में हुई है। वे सोमवार को खेत में काम कर रहे थे, तभी उनका बड़ा बेटा विष्णु कुमार वहां पहुंचा और तलवार से उन पर हमला कर दिया। गले पर वार इतना गंभीर था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। 

पिता की चीख सुनकर आस-पास के ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी बेटा फरार हो चुका था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि जयप्रकाश सिंह की 2 शादियां थीं और संपत्ति को लेकर परिवार में लंबे समय से विवाद चल रहा था। कई बार गांव में इस मामले को लेकर पंचायत भी हो चुकी थी। जगदीशपुर के एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह खुद मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस आरोपी बेटी विष्णु कुमार की तलाश में छापेमारी कर रही है। 

Tags - Bihar News Bihar Latest News Bihar Hindi News Bihar Crime News