द फॉलोअप डेस्कः
सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत झिमड़ी गांव में युवक के द्वारा हथियार के बल पर शुक्रवार की रात इंटर की एक छात्रा को उठा ले जाने के बाद रविवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक तस्लीम को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, छात्र को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है। इसे लेकर दोनों पक्षों की ओर से थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी थी। दरअसल, गांव के ही युवक के द्वारा हथियार के बल पर छात्रा को अगवा करने के बाद शनिवार की देर रात दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बन गयी थी।
वहीं, दुकानों में आगजनी व पुलिस पर हमले की घटना के बाद अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा क्षेत्र में धारा 163 लगा दिया गया है। जिसके बाद से गांव में जिला प्रशासन की टीम कैंप कर रही है, वहीं घटना में 30 नामजद और 150 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। नीमडीह के थाना प्रभारी संतन कुमार के अनुसार, अंचलाधिकारी के आवेदन पर थाना में मामला दर्ज किया गया है। अभी गांव में स्थिति शांतिपूर्ण है। हर चौक चौराहा पर पुलिस तैनात है।
इधर, झिमड़ी में तनाव की स्थिति के बाद शनिवार रात सरायकेला डीसी रविशंकर शुक्ला व एसपी मुकेश कुमार लुणायत व चांडिल एसडीपीओ ने रातभर गांव में कैंप किया। अब स्थिति पुलिस के नियंत्रण में है।