द फॉलोअप डेस्कः
गुमला जिले के टोटो थाना क्षेत्र अंतर्गत खरका चौक के पास बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा एक अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ। घटना की सूचना मिलते ही टोटो थाना में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर इमानुएल कोंगाड़ी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से घायलों को रात में ही सदर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, हाल ही में युवकों की बहन की शादी चंदाली गांव में हुई थी। उनके माता-पिता ने कुछ सामान पहुंचाने के लिए तीनों बेटों को चंदाली भेजा था। रात को बहन के घर खाना खाने के बाद युवकों ने घर लौटने की इच्छा जताई, हालांकि बहन के ससुराल पक्ष ने रात में सफर न करने की सलाह दी थी। बावजूद इसके, तीनों युवक बाइक से घर के लिए निकल पड़े। रास्ते में खरका चौक के पास एक अज्ञात तेज़ रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और सीसीटीवी फुटेज के ज़रिए अज्ञात वाहन की पहचान की कोशिश कर रही है। मृतकों की पहचान चेगरी गांव के शिवचरण उरांव और अरंगी झरिया टोली के रोहित उरांव व सतीश उरांव के रूप में हुई है। तीनों की उम्र मात्र 18 वर्ष थी।