logo

मुंबई में 13 बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार, झारखंड से फर्जी आधार कनेक्शन उजागर

SEKH.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
मुंबई पुलिस ने 13 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है, जिनका सीधा कनेक्शन झारखंड से है। चौंकाने वाली बात यह है कि ये सभी अवैध घुसपैठिए फर्जी आधार कार्ड बनवाकर खुद को भारतीय नागरिक साबित कर रहे थे, और ये आधार कार्ड झारखंड के साहिबगंज जिले से जारी किए गए हैं। गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने दस्तावेज़ों की पड़ताल की, तो पाया कि ज़्यादातर कार्डों में जन्म तिथि 1 जनवरी दर्ज है, जो फर्जीवाड़े का साफ संकेत है। 


पूछताछ में इन सभी ने स्वीकार किया कि वे मूल रूप से बांग्लादेश के निवासी हैं। इन घुसपैठियों की पहचान जियाउल शेख, अयूब शेख, मनौरूल शेख, सईम शेख, नईम शेख, सामौन शेख, रफीकुल शेख, जाहिर शेख, नसीमा बीबी, मोइनुद्दीन शेख, बरीउल शेख, हलीम शेख और कसूद शेख के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, ये सभी मुंबई की सड़कों पर फेरीवाले के रूप में काम कर रहे थे। 


इस सनसनीखेज गिरफ्तारी के बाद मामला राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने इस पूरी घटना को लेकर सोशल मीडिया पर तस्वीरें और विवरण साझा करते हुए चेताया कि झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र अब बांग्लादेशी घुसपैठियों के ‘आधार शिविर’ बनते जा रहे हैं। मुंबई पुलिस ने इस मामले में झारखंड पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया है।