द फॉलोअप डेस्क, रांची:
झारखंड कौशल प्रतियोगिता 2023-2024 का विधिवत शुभारंभ आज रांची स्थित आईएचएम संस्थान में हुआ। राज्य स्तर पर कुल पंद्रह स्थानों में पांच दिवसीय प्रशिक्षण सह प्रतियोगिता रांची स्थित आईएचएम, आईआईटी, झारखंड गर्वमेंट टूल रूम, राज हॉस्पिटल, प्रेमसंस मोटर्स एवं साई ब्यूटी संस्थानों में आयोजित की जा रही रही है।
नागपुरी नृत्य प्रस्तुत कर हुआ स्वागत
आईएचएम में झारखंड कौशल प्रतियोगिता 2023-2024 का शुभारंभ मुख्य अतिथि पी. के. मडावी, उप निदेशक, आरडीएसडीई, के हाथों द्वीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। अतिथियों के स्वागत के पश्चात् गणेश वंदना एवं आईएचएम के छात्रों द्वारा नागपुरी नृत्य प्रस्तुत किया गया। राजीव खरे, प्रोजक्ट मैनेजर, यूएनडीपी ने अपने स्वागत भाषण में प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने झारखंड कौशल प्रतियोगिता 2023-2024 से संबंधित प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डाला।
प्रतियोगिता में भाग लेना ही विजेता बनाता है!
आईएचएम के प्रचार्य भूपेश कुमार ने अपने संबोधन में प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “प्रतियोगिता का विजेता कोई एक ही चुना जाएगा, लेकिन मेरे लिए हर वो प्रतिभागी विजेता है, जिसने पूरी ईमानदारी और मेहनत से प्रतियोगिता में भाग लिया। मेरे लिए हर फाइटर विनर है। मैं सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देता हूं। आप इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले कर बहुतों के रोल मॉडल बनेंगे।”
मुख्य अतिथि पी. के. मडावी, उप निदेशक, आरडीएसडीई, ने अपने अभिभाषण में कहा, “किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए चार बातें महत्वपूर्ण होती हैं, कौशल, ज्ञान, मेहनत और विचारधारा। मैं चाहता हूं कि हमारे झारखण्ड के प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचे और विश्व स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करें। मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।”
इंडिया स्किल्स में भाग लेंगे विजेता प्रतिभागी
झारखंड कौशल प्रतियोगिता 2023-2024 के तहत राज्य स्तर पर विजेता प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया स्किल्स में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जहां देश के अलग अलग राज्यों के विजेता प्रतिभागी शामिल होंगे। इंडिया स्किल्स के विजेता प्रतिभागी को इस साल फ्रांस में होने वाले विश्व स्तरीय ‘वल्र्ड स्किल कॉम्पिटीशन’ में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।
कार्यक्रम का समापन यूएनडीपी की रिद्धिमा सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। पांच दिवसीय झारखण्ड कौशल प्रतियोगिता 2023-2024 का समापन समारोह 15 मार्च 2024 को रांची के रेडिसन ब्लू में आयोजित होना है।
कार्यक्रम में कई गणमान्यों की रही मौजूदगी
कार्यक्रम में झारखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन सोसाईटी के विनय कुमार, मैनेजर प्लेसमेंट, राजन श्रीवास्तव, मैनेजर फाइनेंस, एनएसडीसी के वैभव अग्रवाल, स्टेट एंगेजमेंट ऑफिसर, राहुल गिरि, स्टेट एंगेजमेंट कोऑर्डिनेटर, राज हॉस्पिटल एवं प्रेमसंस मोटर्स के प्रतिनिधि एवं यूएनडीपी के प्रतिनिधि शामिल थे।