logo

झारखंड हाईकोर्ट का नया भवन तैयार, इस दिन होने वाला है उद्घाटन, राष्ट्रपति होंगी शामिल

NEW_BHAWAN.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड हाईकोर्ट के नए भवन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। नये भवन का उद्घाटन 24 मई को किया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ और केंद्रीय कानून व न्याय मंत्री किरेन रिजिजू आ सकते हैं। उद्घाटन की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा के साथ वर्चुअल मोड में बैठक की। जिसमें उन्होंने तैयारियों की रूप-रेखा को लेकर विचार-विमर्श किया। अधिकारियों को कई महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गये। वर्चुअल बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव वंदना डाडेल, प्रधान सचिव वित्त विभाग अजय कुमार सिंह, सचिव विनय कुमार चौबे, सचिव भवन निर्माण विभाग सुनील कुमार और डीआईजी रांची अनूप बिरथरे मौजूद रहे। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT