द फॉलोअप डेस्क
पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के खजूरी पंचायत के नौडीहा गांव में एक युवक की कुएं में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान जितेंद्र ठाकुर के रूप में हुई है। गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने कुएं के पास कपड़े पड़े देखे। जब उन्होंने कुएं में झांककर देखा, तो शव तैरता नजर आया। इसकी सूचना तुरंत छतरपुर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया।
मानसिक रूप से परेशान था युवक
मृतक के चाचा उदय ठाकुर ने बताया कि जितेंद्र पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। बुधवार को वह घर से निकला और वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन सुबह कुएं के पास कपड़े मिलने पर घटना का खुलासा हुआ। ग्रामीणों के अनुसार मृतक के पिता धनंजय ठाकुर पुणे में मजदूरी करते हैं। उन्हें भी घटना की सूचना दे दी गयी है।