logo

घर में रसगुल्ला खा रहा था बच्चा, गले में अटकने से मौत 

ीोे.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
गिद्दी, हजारीबागः चुंबा चांदनी चौक रहने वाले असद अहमद नामक तीन वर्षीय बच्चे के गले में रसगुल्ला अटक जाने के कारण उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि बीते मंगलवार को बच्चे के परिजन ने घर में रसगुल्ला खाने के लिए लाए थे। असद भी रसगुल्ला खा रहा था। इस दौरान रसगुल्ला उसके गले में फंस गया। गले में रसगुल्ला फंसने से बच्चा का दम फुलने लगा। बाद में परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए। परंतु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। 


क्या कहते हैं डॉक्टर
इएनटी विशेषज्ञ डॉ हर्ष कुमार ने घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि बच्चों को रसगुल्ला खिलाते वक्त विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि रसगुल्ले में अधिक चिकनाहट होती है। ऐसे में अक्सर रहगुल्ला खाते वक्त गले में अटकने की आशंका बनी रहती है। रसगुल्ले का टुकड़ा सांस की नली में फंस जाता है, जिससे सांस लेने में दिक्कत होती है। और सांस रूक भी सकती है। अभिभावक रसगुल्ले को छोटे-छोटे टुकड़े में तोड़कर खिलाएं। ध्यान रहे कि खाते वक्त बच्चा बात ना करे। अगर रसगुल्ला खाते वक्त सरक जाए तो पीठ और गर्दन को थपथपाना चाहिए।