द फॉलोअप डेस्क
झारखंड सरकार किसानों को एक बड़ी सौगात देने जा रही है। कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 में मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के अंतर्गत करीब 4000 ट्रैक्टर बांटा जाएगा। इसका राज्यादेश कृषि विभाग ने निकाल दिया है। लाभुकों को 80 फीसदी अनुदान दिया जाएगा। कृषि विभाग के द्वारा 2450 बड़ा ट्रैक्टर और 1550 छोटा ट्रैक्टर बांटा जाएगा । इसके साथ-साथ एक हजार से ज्यादा कृषि उपकरण भी बांटे जाएंगे। इसका लाभ निजी किसानों से साथ कृषि समूहों को मिलेगा। इन सब चीजों पर राज्य सरकार के द्वारा 150 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगें।
34 से 40 हॉर्स पावर का बांटेगी ट्रैक्टर
राज्य सरकार किसानों को 34 से 40 हॉर्स पावर वाले ट्रैक्टर वितरित करेगी । साथ ही दो कृषि यंत्र भी उपलब्ध कराएगी। कुल पैकेज की लागत 10 लाख रुपये होगी। बड़े ट्रैक्टर पर अधिकतम 50 % सब्सिडी दी जाएगी । दो कृषि यंत्रों पर 80 % सब्सिडी दी जाएगी। राज्य सरकार पांच लाख रुपये तक की सब्सिडी देगी। इसी तरह, जिन किसान समूहों के पास पहले से ही एक बड़ा ट्रैक्टर है और वे केवल पूरक कृषि यंत्र खरीदना चाहते हैं, उन्हें भी एक से अधिक बड़े ट्रैक्टर कृषि यंत्रों पर 80% सब्सिडी मिलेगी । इस मामले में अधिकतम सब्सिडी दो लाख रुपये तक होगी ।
ट्रैक्टर में होगी जीपीएस की सुविधा
राज्य सरकार के द्वारा जो ट्रैक्टर बांटे जाएंगें, उसमे जीपीएस की सुविधा रहेगी। जीपीएस के माध्यम से ट्रैक्टर की भौगोलिक स्थिति, दूरी चालन, खेती का क्षेत्रफल का विवरण भी प्राप्त होगा। जीपीएस के जरिए ऑनलाइन अनुश्रवन और मूल्यांकन किया जाएगा।