द फॉलोअप डेस्क, रांची
झारखंड मंत्रिमंडल की बैठक 7 दिसंबर को होगी। बैठक की अध्यक्षता खुद हेमंत सोरेन करेंगे। बैठक में कई ज्वलंतशील मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। गुरवार की शाम 4 बजे धुर्वा के प्रोजेक्ट भवन में बैठक रखी गई है।
एसटी-एससी मुकदमे में दरोगा और इंस्पेक्टर को दिए थे जांच के अधिकार
हेमंत सोरेन की अगुवाई में हुई पिछली बैठक में कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर मुहर लगी थी। 32 महत्वपूर्ण प्रस्तवों में एससी-एसटी एक्ट के तहत इंस्पेक्टर और दारोगा को अधिकार दिया गया था। अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति (ST,SC) अधिनियम 1989 के तहत दर्ज केस का अनुसंधान केवल डीएसपी रैंक के अधिकारी के पास था, लेकिन प्रस्ताव पारित होने के बाद अब दरोगा और इंस्पेक्टर भी एसटी, एससी मामले में मुकदमे की जांच कर सकते हैं।