logo

आज झारखंड बंद, कब से कब तक रहेगा असर पढ़िए 

mashal.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
आज छात्र संगठनों  ने झारखण्ड बंद का आह्वान किया है। खतियान आधारित नियोजन नीति लाने के लिए ही संगठन द्वारा झारखण्ड बंद का एलान किया गया है। बता दें कि सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद का आह्वान किया गया है। बंद बुलाने वाले संगठनों में झारखंड यूथ एसोसिएशन के साथ-साथ झारखंड उलगुलान मार्च, पंचपरगना फाइटर, आदिवासी छात्र संघ, आमया और आदिवासी मूलवासी संगठनों का नाम भी शामिल है।  बता दें कि राज्य में लागू किए गए 60-40 नियोजन नीति के खिलाफ झारखंड के युवा लगातार मुखरता से बोल रहे हैं। पहले छात्रों ने 8 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास का घेराव, 9 अप्रैल को मशाल जुलूस और 10 अप्रैल को झारखंड बंद की घोषणा की थी। लेकिन इसी बीच गुरुवार को झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का निधन हो गया तो छात्रों ने यह निर्णय लिया कि अब 17 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास का घेराव, 18 अप्रैल को मशाल जुलूस, 19 अप्रैल को झारखंड बंद करेंगे। लेकिन फिर शनिवार को बापू वाटिका के पास कई छात्र संगठन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 10 तारीख का झारखंड बंद उसी तरह से होगा जैसे पहले निर्धारित किया गया था। इस कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 


हम लेकर रहेंगे अपना अधिकार
छात्रों ने कहा कि जगरनाथ महतो के निधन का शोक हमें भी है। वह झारखंड के सच्चे सपूत थे और उन्होंने हमेशा ही नियोजन नीति और स्थानीय नीति को लेकर मुखरता से बात की है। वह भी आज होते तो यही कहते कि झारखंड के युवाओं आंदोलन करो। हम आंदोलन कर अपना हक अधिकार लेकर रहेंगे। जगरनाथ महतो का सपना पूरा करके रहेंगे। झारखंड उलगुलान छात्र संगठन से रवि पीटर और क्रांतिकारी छात्र सफी इमाम ने यह स्पष्ट कर दिया है कि 10 अप्रैल को झारखंड बंद रहेगा। यह बंद पूरी तरह संवैधानिक तौर पर किया जाएगा। किसी तरह की कोई आग लगी की घटना इत्यादि नहीं की जाएगी। शांतिपूर्ण आंदोलन किया जाएगा। नेशनल हाईवे जाम किया जाएगा। मेडिकल सेक्टर को बंदी से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT