द फॉलोअप डेस्क
झारखंड की राजधानी रांची में आगामी JEE Mains परीक्षा के लिए 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा 22, 23, 24, 28, 29 और 30 जनवरी को दो पाली में आयोजित होगी। इस दौरान पहली पाली की परीक्षा का आयोजन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा का आयोजन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। मिली जानकारी के अनुसार, परीक्षा को पूरी तरह से कदाचार मुक्त बनाने के लिए राजधानी के तीनों परीक्षा केंद्रों के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बंद रहेगी फोटो कॉपी और साइबर कैफे की दुकान
इस कारण ओल्ड एचबी रोड स्थित ऑक्सफॉर्ड स्कूल, लोअर चुटिया के अरूणिमा टेक्निकल सर्विस और पुंदाग स्थित फ्यूचर ब्राइड के आसपास के इलाकों में 6 बजे सुबह से रात 9 बजे तक निषेधाज्ञा लागू की गई है। इसके तहत इन केंद्रों के 300 मीटर के दायरे में किसी भी फोटो कॉपी, साइबर कैफे या प्रिंटिंग शॉप को खोलने की अनुमति नहीं होगी। इसे लेकर उपायुक्त द्वारा सदर SDO को निर्देश दिया गया है कि वे BNS की धारा 163 के तहत निषेधज्ञा लागू करते हुए परीक्षा की अवधि में साइबर कैफे, फोटो कॉपी और प्रिंटिंग की दुकानों को बंद कराना सुनिश्चित करेंगे।
स्कैन किया जाएगा परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड और आईडी कार्ड
इसके अलावा उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया है कि 21 जनवरी को इन परीक्षा केंद्रों पर पुलिस तैनात कर दी जाएगी। परीक्षा केंद्र के दंडाधिकारी भी उस दिन निरीक्षण करेंगे। साथ ही एनआईसी की टीम भी री-चेक करेगी। इसके बाद केंद्र को सील कर दिया जाएगा।
जानकारी हो कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर एडमिट कार्ड और आईडी कार्ड साथ लेकर आना है। क्योंकि परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड और आईडी कार्ड क्यू आर कोड के जरिये स्कैईन किए जायेंगे। इसके साथ ही परीक्षा के दिन स्टूमडेंटस को फुल शर्ट, बड़े बटन वाले कपड़े और गहरे रंग के कपड़े पहनकर आने पर रोक लगाई गई है।