logo

जामताड़ा में युवक ने पुलिस पर लगाया 84,000 रुपये की छिनतई का आरोप, SP से लगाई गुहार  

JAM17.jpg

जामताड़ा 

जामताड़ा में एक युवक ने पुलिस पर छिनतई करने का आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक को दिये आवेदन में युवक ने अपना नाम अब्दुल लतीफ, पिता याकूब अंसारी, चैनपुर थाना- नारायणपुर, जिला-जामताडा का निवासी बताया है। कहा है कि गत रात के समय गश्ती पुलिस ने उससे 84000 रुपये की छिनतई कर ली। आवदेन में आगे कहा है कि वह 16/10/2024 को अपने बहनोई कयूम शेख, मदकपुर गये थे। वहां से वे अपनी बड़ी मां के इलाज के लिए पैसे लेकर लौट रहे थे। पैसा लेकर लौटने के क्रम में करीब 5:00 बजे सुबह जैसे ही मुरलीपहाडी मोड पर पहुंचे, वहां पहले से मौजूद पुलिस पीसीआर ने उनको और उनके दोस्त महताब अंसारी, पिता मसूद मियां, दिघारी, थाना-नारायणपुर, को रोक लिया।

 कहा कि पीसीआर में मौजूद पुलिस अधिकारी हमदोनों से पूछताछ करने लगे। उनको सच्चाई बताई गयी। इस क्रम में गाड़ी में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। गाली-गलौज की गयी। इसके साथ इलाज के लिए ले जा रहे 84000 रुपये छीन लिये। लिखित आवेदन में कहा है, रकम छीनने के बाद धमकी दी गयी कि इस बारे में किसी को नहीं बताना है। बताने पर झूठे केस में फंसा दिया जायेगा और जेल में सड़ा दिया जायेगा। पीड़ित युवक ने एसपी से मामले की जांच कराने और दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। 


 

Tags - Jamtara accused police SP Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News