द फॉलोअप डेस्क
झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोजम्मिल अहमद के नेतृत्व में लोहरदगा के एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीएम को बुके देकर सम्मानित किया। इस प्रतिनिधि मंडल में झामुमो लोहरदगा जिला कमेटी के सचिव अनिल उरांव और युवा ज़िला अध्यक्ष अजय उरांव शामिल थे। इस दौरान नेताओं ने लोहरदगा जिले में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खोलने, सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में लचर स्वास्थ्य एवं शिक्षा में सुधार एवं कृषकों को सिंचाई सहित अन्य संसाधनों की समुचित व्यवस्था कराने की अपील की। वहीं, सीएम ने भी झामुमो नेताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि निश्चित रूप से उक्त विभागों में जो भी त्रुटियां होंगी। उस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि आप सभी लोहरदगा सहित पूरे झारखंड को विकास की ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समय-समय पर मॉनिटरिंग करें। जहां भी आपको कोई भी त्रुटि दिखे, तो तुरंत संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क करें। अगर उस पर ध्यान नहीं दिया जाता है, तो फौरन हमें इस बात की सूचना दी जाए। बता दें कि इस मुलाकात में सीएम ने साफ लहजे में कहा कि जनहित के कार्यों को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारने में कोई कसर बाकी नहीं रखी जाए।