द फॉलोअप डेस्क:
जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी (Dr. Irfan Ansari) ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को पूरी तरह से विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि मध्यम वर्गीय परिवारों और सभी तपके के लोगों की बात कर इस बजट का विरोध करते हुए दुख जताया है। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि भाजपा सरकार अब जनता का खून चूसने में लगी है। बजट में ऐसा कुछ नहीं जो आम जनता को राहत देगी। यह सिर्फ आंखों में धूल झोंकने वाला बजट है। आम जनता को सिर्फ मूर्ख बनाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने अब तक जनता को कुछ नहीं दिया तो अब क्या देगी।
मजदूरों के लिए भी इस बजट में कुछ नहीं
जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी कहा कि इस बजट से आम जनता को कोई लाभ नहीं मिलेगा। आम जनता को सिर्फ मूर्ख बनाने का काम किया जा रहा है। सरकार नें अपने अभी तक के कार्यकाल में न कुछ किया है, ना करेगी। उन्होंने यह कहा कि मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए यह बजट बेहद चिंताजनक व महंगाई से भरपुर है। एसे में यह बजट मिडिल क्लास लोगों को सड़क पर आने को मजबूर कर देगी। भारत का हर एक मिडिल क्लास महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी आदि की मार झेल रहा। केंद्र सरकार ने मजदूरों के लिए भी इस बजट में कुछ नहीं किया है। सरकार द्वारा हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने की योजना बनाई गई थी, पर अभी तक उसका लाभ किसी को नही मिला। यह महंगाई का दौर है। टैक्स में छूट की सीमा 2.5 लाख से बढ़ाकर तीन लाख कर दी गई है। इसका मतलब सिर्फ 50 हज़ार का ही लाभ दिया गया। चुनाव का समय भी आ रहा है, तो मुझे ऐसा लगा की सरकार कुछ अच्छे फैसले लेगी। परंतु यह सरकार तो आम जनता को मूर्ख बनानें में लगी है। भाजपा सरकार का बजट केवल महंगाई व बेरोजगारी को बढ़ाता है। इस बजट में सिर्फ घोषणा, वादा एवं उम्मीद दी गई है, जो बिल्कुल व्यर्थ है। इस बजट से किसी को कोई लाभ नहीं होनें वाला है।