logo

रांची : ED दफ्तर नहीं पहुंचे इरफान अंसारी, अपने PA को भेजा

इरफान1.jpg

रांचीः 
सरकार को गिराने की साजिश रचने के मामले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी शुक्रवार को कांग्रेस विधायक डा. इरफान अंसारी से पूछताछ करने वाली थी। लेकिन इरफान अंसारी ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे। उन्होंने अपने पीए को ईडी दफ्तर भेजा है। उनके साथ 3 वकील भी गये हैं। उन्होंने 2 सप्ताह का समय मांगा है। संभावना है कि इनके तरफ से कुछ समय की मांग की जाएगी। अब देखना होगा कि इरफान अंसारी को ईडी अगली कौन सी तारीख देती हैं। इरफान अंसारी शुक्रवार को 11 बजे ही ईडी दफ्तर पहुंचना था। ईडी के अधिकारी उनका इंतजार कर रहे थे। हालांकि उनके पीए समय से ईडी कार्यालय पहुंच गये। 


जब भी इरफान अंसारी ईडी दफ्तर जाएंगे तो ईडी यह जानने का प्रयास करेगी कि झारखंड में सरकार गिराने के लिए किसने क्या पहल की थी और इस आरोप में कितनी सच्चाई है। कहा जा रहा है कि विधायक अनुप सिंह से  बयान का तीनों विधायकों के बयान से मिलान किया जाएगा। इसी मामले में सोमवार 16 जनवरी को खिजरी के विधायक राजेश कच्छप व मंगलवार 17 जनवरी को कोलेबिरा के विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी से पूछताछ की जाएगी। तीनों ही विधायकों को पिछले हफ्ते ईडी ने समन किया है। गौरतलब है कि तीनों ही विधायकों को 30 जुलाई को हावड़ा में 49 लाख कैश के साथ पकड़ा गया था। उसके अगले ही दिन बेरमो विधायक अनूप सिंह ने अरगोड़ा थाने में जीरो एफआईआर कराया था। जिसके बाद तीनों को बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बाद में 20 अगस्त 2022 को तीनों को जमानत मिल गई थी। हालांकि, पकड़े जाने के बाद विधायकों ने बताया था कि उनका पैसा वैध था और वे अपने क्षेत्र की महिलाओं के लिए साड़ी खरीदने गए थे। उनका दावा था कि सभी रुपये उसी मद के थे।