logo

Ranchi : मेन रोड में हुई हिंसक घटना का बाहरी कनेक्शन की जांच शुरू

UPDRAV_11.jpg

रांची
10 जून अचानक जुम्मे की नमाज के बाद जिस तरीके से भीड़ हिंसक हो गई उस घटना में कई लोग घायल हुए हैं वही दो लोगों की अब तक मौत हो चुकी है एक घायल की स्थिति काफी गंभीर है और रिम्स के क्रिटिकल केयर यूनिट में फिलहाल उसका इलाज चल रहा है पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में कुल 9 मामले दर्ज कर 10000 से भी अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है लेकिन पुलिसिया सूत्रों की माने तो पुलिस ही है मान रही है कि राजधानी रांची की घटना को अंजाम देने के लिए बाहर से कुछ शरारती तत्व रांची आए थे

 


होटल और लॉज का रजिस्टर जांच शुरू मंगाए गए सीसीटीवी फुटेज
जुम्मे के दिन मेन रोड में हुई हिंसा के बाद पुलिस अब जांच शुरू कर दी है पुलिस को यह यकीन है कि जिस तरीके से हिंसक भीड़ में ज्यादातर कम उम्र के युवक थे और इनका नेतृत्व कोई जाना पहचाना चेहरा नहीं कर रहा था लिहाजा जुलूस को हिंसक बनाने की साजिश पहले ही रची जा चुकी थी पुलिस अब इस बात का भी जांच कर रही है कि मेन रोड में अचानक इतने पत्थर कहां से आए क्या जुम्मे के दिन मार्केट बंद कराने के बाद वहां पत्थरों को इकट्ठा किया गया कहीं दूर से पत्थर लाकर वहां रखे गए ताकि पुलिसकर्मियों पर पत्थर चलाए जा सके पुलिस ने मेन रोड स्टेशन रोड चुटिया और आसपास के इलाके के सभी होटलों और लॉजों का सीसीटीवी फुटेज मांगा है साथ ही पुलिस की नॉटी में अलग-अलग थाना क्षेत्र में सभी होटलों में पिछले 1 जून से कौन है वह कहां से वो आया था उनका पता करने की कोशिश कर रही है।

 

झामुमो के कार्यकर्ता और पानी व्यवसाय का कनेक्शन जुटा
रांची पुलिस ने शुक्रवार को हुई रांची की हिंसा के बाद से अब तक 100 से अधिक लोगों को डिटेन कर पूछताछ शुरू कर दी है पुलिस ने एक झामुमो के कार्यकर्ता और पानी का व्यवसाय करने वाले से भी पूछताछ की है पुलिस सूत्रों पर यकीन करें तो यह माना जा रहा है कि यूपी के सहारनपुर जिले से कुल 12 लोग रांची आए थे जिनको ठहरने की व्यवस्था उक्त कार्यकर्ता ने की थी पुलिस उपद्रवियों के साथ जमीन के इस कार्यकर्ता की संलिप्तता की जांच कर रही है फिलहाल इस मामले पर पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है लेकिन पुलिस ने इतना जरूर कहा है कि हर पहलू की गहनता से जांच हो रही है और दोषी बच नहीं पाएगा चाहे वह किसी भी राज्य का हो किसी भी धर्म का हो