logo

कल भी झारखंड में बंद रहेगी इंटरनेट सेवा, JSSC-CGL परीक्षा को लेकर उठाया गया है कदम

INTERNET.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के मद्देनजर आज सुबह से इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई थी। हालांकि अब इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है। ऐसी स्थिति कल भी रहेगी। कल भी सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर डेढ़ बजे तक इंटरनेट काम नहीं करेगा। सरकार ने शुक्रवार को कहा था कि इस परीक्षा के मद्देनजर शनिवार और रविवार को सुबह आठ बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक इंटरनेट सेवा निलंबित करने का फैसला किया गया है। इसके बाद गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल ने इंटरनेट सेवा निलंबित करने के आदेश जारी किए। 


पेपर लीक की शिकायतें सोशल मीडिया पर मिलती हैं
बता दें कि पूरे राज्य में 823 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। राज्य में करीब छह लाख 40 हजार अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। गृह विभाग के आदेश में बताया है कि मोबाइल फोन, इंटरनेट मीडिया, व्हाट्स ऐप , एक्स, टेलीग्राम व यू-ट्यूब आदि के माध्यम से पेपर लीक आदि की शिकायतें पहले मिलती रही हैं। इसलिए इंटरनेट सेवा निलंबित करने का फैसला किया गया। बताया गया है कि राज्य सरकार इन सभी माध्यमों के लिए कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती। इसी उद्देश्य से इंटरनेट व मोबाइल डेटा, वाई-फाई आदि को परीक्षा अवधि के दौरान बंद करने का निर्णय किया गया है।


डीजीपी अनुराग गुप्ता ने तैयार किया है प्लान
परीक्षा को कदाचार मुक्त कराने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने प्लान तैयार किया है। सभी जोनल आइजी, रेंज डीआइजी और जिलों के एसपी को सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश दिये गये हैं। प्रश्नपत्र की सुरक्षा के लिए चार लेयर का प्लान तैयार किया गया है। जिलास्तर पर निगरानी के लिए अस्थायी कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की व्यवस्था की गयी है। पेपर लीक से संबंधित कोई अफवाह या झूठी खबरें सोशल मीडिया के माध्यम से फैलानेवालों पर कार्रवाई की जायेगी।
 

Tags - JSSC CGL Jharkhand News Jharkhand Latest News Internet Service Internet in Jharkhand