logo

जामताड़ा : 14 महीने से नहीं मिला इंटरमीडिएट अनुबंध कर्मियों को वेतन, धरना पर बैठे

dharna3.jpg

 

 

द फॉलोअप डेस्क

जामताड़ा महाविद्यालय में गुरूवार को इंटरमीडिएट अनुबंध कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनका विगत 14 महीने से वेतन भुगतान नहीं हुआ है। साथ ही बताया कि वेतन को लेकर प्राचार्य से कई बार मांग की गई। इसके लिए लिखित आवेदन भी दिए। लेकिन, प्राचार्य की ओर से अब तक इस संबंध में कोई पहल नहीं की गई। वेतन नहीं मिलने के कारण सभी कर्मियों को अपने परिवार का भरण पोषण करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जिस कदर महंगाई है कि पैसे के बिना 1 दिन भी गुजारा कराना मुश्किल हो रहा है। इस दौरान अनुबंध कर्मियों ने महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एवं इंटरमीडिएट के इंचार्ज प्रचार्य से जल्द से जल्द वेतन भुगतान करने की मांग की है। इस मौके पर रवीश कुमार सिंह, संजीव दुबे, अंकित शर्मा ,कुणाल सिंह, माथुर महतो मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंदलमा जंगल में मिली इंसानी शक्ल वाली मकड़ी, तस्वीर देख रह जाएंगे भौंचक्के

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT