logo

Dhanbad : BCCL एरिया की 12 दहीबाड़ी परियोजना में तेज आवाज के साथ धंसी धरती, लोगों में दहशत

A164.jpg

बंटी झा/धनबाद:


बीसीसीएल एरिया के 12 दहीबाड़ी परियोजना में गुरुवार (18 अगस्त ) की सुबह लगभग 500 मीटर जमीन धंस गई। राहत की बात है कि उस वक्त कोई कार्य प्रगति पर नहीं था। सूत्रों के मुताबिक अहले सुबह जोरदार आवाज के साथ व्यूप्वॉइंट जाने वाला रास्ता जमींदोज हो गया। लोगों का कहना है कि जमीन के बगल में रखी ड्रिल मशीन जमीन में समा गई।

 

गनीमत थी कि कोई हताहत नहीं हुआ
गनीमत है कि उस वक्त मशीन में कोई चालक या उप-चालक नहीं था। भू-धंसान की वजह से इलाके में लगे बिजली के पोल उखड़ गए और इनसे निकली चिंगारी दूर तक दिखी।  हादसे की भयावहता देख वहां पर तैनात सुरक्षा गार्ड भाग खड़े हुए। आसपास के घरों में दरारें पड़ गई। आसपास के लोग घर छोड़कर बाहर निकल गए। क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। 

निरसा में तेज आवाज के साथ फटी जमीन
गौरतलब है कि धनबाद के निरसा थानाक्षेत्र में बुधवार को ऐसी ही एक घटना घटी थी। वहां भी तेज आवाज के साथ जमीन फट गई। रास्ते में 4 फीट गहरा गड्ढा बन गया। जमीन धंसने की वजह से आसपास के आधा दर्जन गांव के लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। धनबाद में बीते कुछ वर्षों में ऐसी घटनाओं में कई लोगों ने जान भी गंवाई है।