द फॉलोअप डेस्क
पलामू जिले के तरहसी थाना क्षेत्र में एक अजीब मामला सामने आया, जहां 55 हजार रुपये दहेज की मांग पूरी न होने पर दूल्हा शादी के मंडप से फरार हो गया। मामला मंझौली गांव का है, जहां चतरा के हंटरगंज से बारात आई थी। शादी समारोह के दौरान डीजे पर मनपसंद गाना बजाने को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो बाद में दहेज की 55 हजार रुपये की मांग तक पहुंच गया। जब दुल्हन पक्ष ने रकम देने से इनकार किया और समझाने का प्रयास किया, तो दूल्हा और उसके परिजन मंडप छोड़कर फरार हो गए। परिजनों ने तुरंत तरहसी थाना को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दूल्हे को पकड़कर वापस मंडप में लाया और पुलिस की निगरानी में विवाह की प्रक्रिया पूरी कराई गई। थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने हस्तक्षेप कर शादी संपन्न करवाई।