logo

कोडरमा में जादू-टोना के शक में महिला और उसके बेटे की पिटाई, खटिया से बांधकर पीटा

dayan5.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत मसनोडीह गांव में एक बार फिर अंधविश्वास की वजह से अमानवीय घटना सामने आई है। गांव की एक महिला और उसके बेटे को जादू-टोना करने के आरोप में बेरहमी से पीटा गया। पीड़िता ने डोमचांच थाना में दर्ज शिकायत में बताया कि गांव के निवासी बुधन हेम्ब्रम के 15 वर्षीय बेटे दीपक कुमार की बीमारी से मौत हो गई थी। इस घटना के बाद बुधन ने महिला पर अपने बेटे की मौत का आरोप लगाते हुए उसे जादू-टोना करने वाली बताया और कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर महिला पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। 


महिला के बड़े बेटे के अनुसार, हमलावरों ने उसके छोटे भाई को जबरन अपने साथ खींचकर ले गए और मृत दीपक के शव के साथ एक ही खटिया पर बांध दिया। इसके बाद उसकी भी बुरी तरह से पिटाई की गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हमलावरों ने पुलिस वाहन को भी रोकने का प्रयास किया। बाद में अतिरिक्त बल बुलाकर पीड़ित परिवार को सुरक्षित निकाला गया। डोमचांच थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि महिला द्वारा दर्ज शिकायत प्राप्त हुई है और आरोपियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।