logo

स्विमिंग पुल में नहाने के दौरान IIT ISM के प्रोफेसर की मौत, कैसे हुई घटना समझिए 

ेैगस.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
धनबाद की सबसे बड़ी शिक्षण संस्था IIT ISM के असिस्टेंट प्रोफेसर यशवंत उजाला स्विमिंग पुल में नहाने के दौरान मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सुबह वह अपने साथियों के साथ स्विमिंग कर रहे थे । इस दौरान वह गहरे पानी में चले गये । उन्हें आईएसएम के स्वास्थ्य केंद्र लाया गयाष वहां से एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। घटना की सूचना के बाद धनबाद की सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं शव को एसएनएमएमसीएच में रखा गया है। मृतक के परिजनों के आने के बाद आगे की करवाई की जाएगी। प्रोफेसर ओडिशा के रहने वाले थे। दरअसल आइआइटी आइएसएम परिसर के स्विमिंग पूल में वह किनारे की तरफ नहा रहे थे। इसी दौरान संतुलन खो देने के चलते वह गहरे पानी की ओर बहकर चले गए और डूबने लगे।


कैसे हुई घटना 
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि स्विमिंग पूल में दो साइड बने हुए हैं। एक तरफ स्विमिंग पूल में सीधे नीचे उतरा जा सकता है, जहां पानी कम है। दूसरी तरफ स्विमिंग पूल में सीधे छलांग लगाने की व्यवस्था बनी हुई है। डा यशवंत ने स्विमिंग पूल में दूसरी तरफ से छलांग लगाई। छलांग लगाने के बाद सीधे पानी के नीचे चले गए, जिससे डूबने लगे। सहयोगियों ने उनको बाहर निकाला और स्टूडेंट हेल्थ सेंटर ले गए। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बते दें कि डा.यशवंत माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने 2009 से 2013 तक इंडियन इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नोलाजी शिबपुर बंगाल से माइनिंग इंजीनियरिंग ब्रांच लेकर बैचलर इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद आइआइटी खड़गपुर से 2014 से 2016 तक माइनिंग इंजीनियरिंग में एमटेक किया। 2016 से 2021 तक आइआइटी खड़गपुर से ही माइनिंग इंजीनियरिंग में पीएचडी की। उनका परिवार खड़गपुर बंगाल में रहता है। पिछले वर्ष ही डा.यशवंत का विवाह हुआ था। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N